logo

इंदौर जल त्रासदी , बुरहानपुर में कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

इंदौर जल त्रासदी: बुरहानपुर में कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, प्रदेश महासचिव सरिता भगत ने सरकार को घेरा

रिपोर्ट - भगवानदास शाह ✍️
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश


इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित जल के सेवन से हुई हृदय विदारक मौतों के विरोध में और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए आज बुरहानपुर महिला कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी आह्वान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बैरसिया के निर्देशानुसार, बुधवार शाम 6:00 बजे स्थानीय गांधी चौक पर मोमबत्तियां जलाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की गईं।

एकजुट हुई कांग्रेस की सभी इकाइयां इस दुखद घड़ी में बुरहानपुर कांग्रेस के सभी अंगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान प्रदेश महासचिव श्रीमती सरिता भगत, ग्रामीण अध्यक्ष रविंद्र महाजन, प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल, सचिन आशीष भगत, मीनाक्षी महाजन, कैलाश यावतकर, विधानसभा अध्यक्ष देव ठाकुर, एनएसयूआई अध्यक्ष उमेश जंगले, दीपक पाटिल, कमलेश शाह, घीसू सुखवानी, रियाजुल हक अंसारी, डॉक्टर युसूफ खान आदि लोग मौजूद रहे।

संबोधन और आक्रोश श्रद्धांजलि सभा के दौरान प्रदेश महासचिव और महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सरिता भगत ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने इस घटना को प्रशासनिक विफलता का चरम बताते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर कड़े सवाल उठाए। उन्होंने मांग की कि सरकार आंकड़ों की बाजीगरी छोड़कर पीड़ित परिवारों को न्याय दे।

इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि स्वच्छ पेयजल जनता का बुनियादी अधिकार है और इंदौर जैसी घटना ने यह साबित कर दिया है कि वर्तमान तंत्र जनता की जान की रक्षा करने में विफल रहा है। कार्यक्रम के अंत में गांधी चौक पर संकल्प लिया गया कि कांग्रेस इस लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी।

7
8699 views