
निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर 1400 से अधिक लोगों को दिया गया प्रशिक्षण
जमशेदपुर।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2003) के तहत जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 46-पोटका (अ.ज.जा.), 47-जुगसलाई (अ.जा.), 48-जमशेदपुर पूर्व एवं 49-जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों के रूप में स्थापित विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाओं, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा प्रतिनियुक्त बी.एल.ए.-2 तथा जिला के मीडिया प्रतिनिधियों के लिए आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान SIR-2003 की निर्वाचक सूची में पंजीकृत मतदाताओं के साथ वर्तमान निर्वाचकों की मैपिंग से संबंधित सभी पूर्व गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही प्रतिभागियों को झारखंड राज्य में मतदाता नाम खोजने के लिए सीईओ झारखंड पोर्टल (https://ceo.jharkhand.gov.in/) एवं झारखंड के बाहर मतदाता नाम खोजने हेतु https://voters.eci.gov.in/ पोर्टल पर हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए एक सूचना पत्रक (Leaflet) भी उपलब्ध कराया गया।
बताया गया कि विद्यालय स्तर पर कक्षा 9, 10, 11 एवं 12 के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी SIR-2003 में नाम खोजने के लिए प्रशिक्षित किया जाए। साथ ही अपील की गई कि सूचना पत्रक को विद्यालयों एवं कार्यालयों के ऐसे प्रमुख स्थानों पर लगाया जाए, जहां अभिभावकों की अधिक भीड़ रहती है, ताकि बच्चे अपने अभिभावकों को घर पर भी इस संबंध में जानकारी दे सकें।
प्रशिक्षण में उपस्थित बी.एल.ए.-2 से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने बी.एल.ओ. को इस कार्य में सहयोग प्रदान करें एवं सूचना पत्रक को कार्यालयों में प्रदर्शित करें। वहीं मीडिया प्रतिनिधियों से इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 1400 लोगों ने भाग लिया, जिसमें 662 बी.एल.ए.-2, 616 प्राचार्य/प्रधानाध्यापक/शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं जिला के मीडिया प्रतिनिधि शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह ने की, जबकि मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
—
आनंद किशोर
ब्यूरो चीफ, अखंड भारत न्यूज
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन