logo

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने हनुमंत महायज्ञ व राम कथा का कालश उठकर शुभारंभ किया

जयपुर आज श्री श्री 1008 हनुमंत महायज्ञ राम कथा की कलश यात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने किया और जिसमें 11000 महिला श्रद्धालु ने भाग लिया जो रोड नंबर 9 सीकर रोड से चलकर हनुमंत महायज्ञ व राम कथा पंडाल तक पहुंच कर आज समापन हुआ 8 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक राम कथा और हनुमत महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जो हमारे परम पूज्य श्री श्री भद्राचार्य महाराज के जन्मदिन के अवसर पर यह आयोजन विशाल रूप में किया जा रहा है
उपमुख्यमंत्री ने जी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि छोटी काशी में यानी जयपुर में श्री श्री 1008 हनुमंत महायज्ञ वह राम कथा का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है जिसमें हमारी छोटी काशी आठ दिन राम ने राम जाएगी आप सभी से निवेदन है जो श्रद्धालुओं बाहर से आएंगे उनकी देखरेख में कोई कमी ना रह पाए पुलिस प्रशासन से भी हयात देते हुए पुख्ता इंतजाम का आदेश दिया किसी भी श्रद्धालुओं को अ सुविधा न हो

2
56 views