
रक्तदान महादान: सोनभद्र बार एसोसिएशन परिसर में 9 जनवरी को लगेगा शिविर
- उत्सव ट्रस्ट और बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन
- मुख्य ट्रस्टी आशीष पाठक ने आमजन से की स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील
अमान खान सोनभद्र। जनपद में रक्त की कमी को दूर करने और मानवीय सेवा के उद्देश्य से 'उत्सव ट्रस्ट' एवं 'सोनभद्र बार एसोसिएशन' के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 9 जनवरी को एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर सोनभद्र बार एसोसिएशन परिसर में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।
*चिकित्सा टीम रहेगी मौजूद*
उत्सव ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी आशीष कुमार पाठक (एडवोकेट) ने बताया कि रक्तदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोनभद्र के प्रभारी रक्त केंद्र द्वारा मोबाइल वैन (VCTV) भेजी जाएगी। चिकित्साधिकारी डॉ. शुभम जैश के नेतृत्व में स्टाफ नर्स सरोजा देवी, काउंसलर डॉ. रवींद्र प्रसाद, एलटी अभय कुमार व अखिलेश सिंह और दिनेश केशरी की टीम पूर्वाह्न 11:30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुँच जाएगी।
*समाज के हर वर्ग से सहभागिता की अपील*
आशीष कुमार पाठक ने अधिवक्ताओं, वादकारियों, कचहरी के कर्मचारियों, अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिकों से इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि आपका दिया हुआ रक्त किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकता है, इसलिए स्वेच्छा से आगे आकर रक्तदान करें।
*फोटो कैप्शन:* आशीष कुमार पाठक एडवोकेट, मुख्य ट्रस्टी - उत्सव ट्रस्ट।