महाराष्ट्र की काँग्रेस की ज्येष्ठ नेते हिदायतुल पटेल जी इन पर जान लेवा हमला. उपचार के दरम्यान उनका, मृत्यू!!
💥ब्रेकिंग न्यूज 💥मन्सूर शहा.
महाराष्ट्र के काँग्रेस के ज्येष्ठ नेता हिदायतुल पटेल जी इन पर जान लेवा हमला हुआ था उसी दरम्यान कल उणे महाराष्ट्र के अकोट प्राथमिक उपचार केंद्र मे भरती किया गया परंतु उनकी. प्रकृती अति गंभीर कारण महाराष्ट्र के अकोला के सिविल हॉस्पिटल मे रेफर किया गया. और आज सबेरे तुने हार्ट अटॅक कारण उनका मृत्यू हो चुका है ऐसी सूत्र के अनुसार जानकारी प्राप्त हुई है. हॉटेल जी की हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनकी कडी चौकशी सुरू है. पोलीस की जानकारी अनुसार ये हमला जुनी रंजीस के चलते हुआ है ऐसा प्राथमिक अंदाज आहे.