
प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप, एसडीएम को सौंपा शिकायती पत्र
जालौन भदवा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। गांव निवासी लोकेन्द्र कुमार ने अपात्र लोगों से सुविधा शुल्क लेकर आवास का लाभ देने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) हेमंत पटेल को शिकायती पत्र सौंपा है।
शिकायत में लोकेन्द्र कुमार ने बताया कि उनके ग्राम में पीएम आवास योजना का लाभ वास्तविक पात्र गरीब परिवारों तक नहीं पहुंच पा रहा है। आरोप है कि ग्राम प्रधान एवं सचिव की मिलीभगत से अपने चहेते और अपात्र लोगों को योजना का लाभ दिया जा रहा है, जबकि जरूरतमंद परिवार आज भी आवास से वंचित हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में 29 दिसम्बर को आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें निस्तारण की जिम्मेदारी बीडीओ को दी गई थी। बावजूद इसके एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी न तो कोई जांच हुई और न ही शिकायत का निस्तारण किया गया।
पीड़ित ने एसडीएम से मांग की है कि गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची की निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा पात्र और अपात्र लाभार्थियों की स्पष्ट पहचान कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि योजना का वास्तविक लाभ गरीबों तक पहुंच सके।