logo

सफलता के नए आयाम लिखेगा महिला विश्वविद्यालय-कुलपति प्रो सुदेश

खानपुर कलां -7 जनवरी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के शिक्षा विभाग ने नया मील का पत्थर हासिल किया है। शिक्षा विभाग एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए बी.ए., बी.एड. तथा बी.एससी., बी.एड. कार्यक्रमों के लिए माध्यमिक स्तर पर मान्यता आदेश प्राप्त कर चुका है।  इसी क्रम में विभाग को हाल ही में बी.ए., बी.एड. प्रिपरेटरी तथा बी.ए., बी.एड. फाउंडेशनल पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एन सी टी ई ) से लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त हुआ है, जो विभाग के लिए एक नई व बड़ी  शैक्षणिक उपलब्धि है। शिक्षा विभाग की इस उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कुलपति प्रो सुदेश ने समस्त शिक्षा विभाग के शिक्षकों से मिलकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा निति के कार्यन्वयन में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि महिला विश्वविद्यालय के हिस्से में आई है। उन्होंने कहा कि जिस मेहनत और लगन से हमारे शिक्षक छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत है निश्चित की महिला विश्वविद्यालय सफलता के नए आयाम लिखेगा।  
कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग की अध्यक्षा प्रो वरुणा तेहलान दहिया ने बताया कि इन चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन पाठ्यक्रमों (आई टी इ पी )  में प्रवेश के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण रहेगी । इसके अतिरिक्त, छात्राओं को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन टी ए ) द्वारा आयोजित नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एन सी ई टी ) में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा, जो 4-वर्षीय आई. टी. इ. पी. में प्रवेश के लिए अनिवार्य है।  यह परीक्षा केंद्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी और प्रवेश केंद्रीकृत प्रक्रिया के माध्यम से होगा, जिसमें अभ्यर्थियों को परामर्श/काउंसलिंग के दौरान विश्वविद्यालय का चयन करना होगा।प्रो दहिया ने बताया कि यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष महत्व रखती है क्योंकि आस-पास के विश्वविद्यालयों में बी.ए., बी.एड. प्रिपरेटरी एवं बी.ए., बी.एड. फाउंडेशनल कार्यक्रमों के लिए एन सी टी ई से लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त करने वाला महिला विश्वविद्यालय का शिक्षा विभाग, क्षेत्र में केवल इकलौता विभाग है।  यह विश्वविद्यालय की शैक्षणिक साख, नवाचार पूर्ण दृष्टि और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है।इस अवसर पर महिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव व डीन ऐकडेमिक अफेयर्स प्रो विजय नेहरा ने भी शिक्षा विभाग के समस्त स्टाफ को बधाई दी। फोटो कैप्शन ;- 01 शिक्षा विभाग के स्टाफ के साथ महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश व कुलसचिव प्रो शिवालिक यादव। 

0
0 views