
मनातू थाना क्षेत्र में अफीम तस्करी का भंडाफोड़, 1.114 किलो मादक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार
पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में पुलिस ने अफीम तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 1.114 किलोग्राम अफीम जैसा मादक पदार्थ और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 05 जनवरी 2026 को मनातू थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम चक, थाना मनातू क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थ की खरीद–बिक्री की जा रही है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लेस्लीगंज (पांकी) के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी के दौरान ग्राम चक निवासी उमाशंकर कुमार एवं उसके रिश्तेदार राहुल कुमार को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में उमाशंकर कुमार के घर से अफीम जैसा दिखने वाला मादक पदार्थ बरामद किया गया, जिसका कुल वजन लगभग 1.114 किलोग्राम पाया गया। बरामद मादक पदार्थ को विधिवत जप्त कर सीलबंद किया गया।
इसके अलावा अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल फोन भी जप्त किए गए। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अवैध रूप से मादक पदार्थ की खरीद एवं बिक्री में संलिप्तता स्वीकार की। बरामदगी एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मनातू थाना कांड संख्या 02/2026, दिनांक 05.01.2026 के तहत एनडीपीएस एक्ट, 1985 की धारा 18(b)/29 में मामला दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा विधिसम्मत प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।