logo

वाराणसी कैंट स्टेशन पर तोता तस्करी का बड़ा खुलासा, ले जाए जा रहे थे बंगाल, छानबीन शुरू



वाराणसी। कैंट जीआरपी और आरपीएफ ने मंगलवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पंजाब मेल से 400 जंगली तोते बरामद किए। तस्कर अमेठी से तोते लेकर पश्चिम बंगाल के बर्धमान जा रहा था। बर्ड लाइफ की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तस्कर को पकड़ा। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की टीम छानबीन में जुटी रही।



जीआरपी इंस्पेक्टर राजोल नागर ने बताया कि बर्ड लाइफ से सूचना मिली कि तस्कर तोतों की खेप लेकर पश्चिम बंगाल के बर्धमान जा रहा है। इस पर जीआरपी और आरपीएफ ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए पंजाब मेल से 400 तोते बरामद किए गए।
तस्कर की पहचान मोहम्मद जाहिद है। वह बर्धमान का रहने वाला है। पूछताछ में बताया कि अमेठी से तोते लेकर बर्धमान जा रहा था। जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि तोते जंगली प्रजाति के हैं। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम छानबीन में जुटी रही। तस्कर के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

74
1861 views