सनातन शिक्षा पर बड़ा फैसला: मोदी सरकार धारा 30 समाप्त करने की तैयारी में
नई दिल्ली:देश की शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव की चर्चा तेज़ हो गई है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सनातन शिक्षा को लेकर धारा 30 को समाप्त करने या उसमें बड़ा संशोधन करने की दिशा में कदम बढ़ा सकती है।बताया जा रहा है कि यह फैसला समान शिक्षा व्यवस्था, राष्ट्रीय मूल्यों और भारतीय संस्कृति आधारित शिक्षा को मज़बूती देने के उद्देश्य से लिया जा सकता है। लंबे समय से यह मांग उठती रही है कि सनातन और भारतीय ज्ञान परंपरा को संवैधानिक रूप से समान अवसर मिलना चाहिए।सरकार से जुड़े जानकारों का मानना है कि यदि यह बदलाव होता है, तो गुरुकुल, वैदिक शिक्षा, भारतीय दर्शन और संस्कृति आधारित संस्थानों को नई पहचान और प्रोत्साहन मिलेगा।हालांकि अभी इस विषय पर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक और शैक्षणिक गलियारों में इस मुद्दे पर चर्चा तेज़ हो चुकी है।