logo

गंगासागर हेटी स्थित जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय में नए कक्ष निर्माण का भूमिपूजन


चंद्रपुर (म.रा.) | दिनांक 7 जनवरी :
नागभीड तहसील के गंगासागर हेटी स्थित जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय में नए कक्ष निर्माण का भूमिपूजन जिला परिषद के पूर्व सदस्य संजय गजपुरे के हाथों संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कैलास अमृतकर ने की।
तहसील की कई विद्यालय इमारतें जर्जर अवस्था में होने के कारण उन्हें निष्क्रिय कर नए कक्षों की मांग अभिभावकों एवं शिक्षक वर्ग द्वारा लगातार की जा रही थी। इस मांग को ध्यान में रखते हुए विधायक बंटी भांगडिया के माध्यम से नागभीड तहसील में जिला वार्षिक योजना (सामान्य) 2025–26 अंतर्गत गंगासागर हेटी, म्हसली, खडकी, झाडबोरी, कोसंबी गवळी, गोवारपेठ, चिंधीमाल, विलम एवं नवेगांव हुंडेश्वरी स्थित जिला परिषद विद्यालयों में प्रत्येक स्थान पर एक-एक नए कक्ष निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसके साथ ही कई विद्यालयों में पानी रिसाव, छत टपकना, दरवाजे-खिड़कियां टूटे होने तथा फर्श क्षतिग्रस्त होने जैसी समस्याओं के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही थी। इस हेतु येनोली माल, पान्होली, पांजरेपार, कोथुळणा, वासाळामक्ता, किरमिटी मेंढा एवं किटाडी मेंढा स्थित जिला परिषद विद्यालयों की मरम्मत के लिए भी निधि स्वीकृत की गई है।
नए कक्ष निर्माण एवं विद्यालय मरम्मत कार्यों के लिए निधि स्वीकृति हेतु जिला परिषद के पूर्व सदस्य संजय गजपुरे द्वारा विधायक बंटी भांगडिया के माध्यम से जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षा विभाग में लगातार अनुवर्तन किया गया था।
इन सभी कार्यों के लिए जिला परिषद निर्माण विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा शीघ्र ही सभी स्थानों पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इन कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर निधि उपलब्ध कराने के लिए संजय गजपुरे ने विधायक बंटी भांगडिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।
गंगासागर हेटी में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मण चनफने, विद्यालय प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष मंजुषाबाई कुंभले, पूर्व सरपंच वासुदेव गायकवाड, पूर्व उपसरपंच शुद्धोधन बारसागडे, पुलिस पाटील राजेंद्र सडमाके, समिति सदस्य यशवंत मडावी, होमराज खांडेकर, येशूका कामडी, निर्मला कामडी, रेखा कामडी, ज्योत्स्ना बारसागडे, विद्या बोरकर सहित सहायक शिक्षक नितीनकुमार अनरसकर, प्रमोद जीभकाटे, अजय सायंकार एवं उषा देशमुख उपस्थित थे।

9
211 views