logo

कार से चुराते थे सुअर, दो आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

रामगढ़ पचवारा (लालसोट)

रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में करीब एक साल से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि गत वर्ष 31 दिसंबर को चिन्टू हरिजन व उसके साथियों द्वारा ग्राम डोबला खुर्द से 10 सुअर चोरी कर उन्हें एक गाड़ी में भरकर ले जाया गया था। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था।
प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने 27 मार्च को चिन्टू नकवाल पुत्र सुनील उर्फ पप्पु नकवाल उम्र 21 वर्ष निवासी बड़ावास, कोटखावदा को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन दो अन्य आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। फरार आरोपियों में रिंकु खोडा पुत्र नानगराम हरिजन निवासी सुभाष चौक, जयपुर तथा विवेक खराडिया पुत्र विनोद खराडिया निवासी घाटगेट के पास, पुलिस थाना आदर्श नगर, जयपुर जिला जयपुर शामिल हैं।

थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने सघन तलाश के बाद दोनों आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी सुअर चोरी करने के एक्सपर्ट हैं। ये आरोपी जयपुर से कार किराये पर लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आते थे और रात के समय सुअरों को पकड़कर उनके मुंह व पैर बांधकर गाड़ी की डिग्गी में डाल देते थे। इसके बाद उन्हें जयपुर ले जाकर बेच देते थे।

61
659 views