logo

बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह(जय हो) की सोसाइटी में आग, चुनावी माहौल में राजनीति का आरोप

मुंबई : सौर्स

मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह की रिहायशी सोसाइटी में आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना बीएमसी चुनाव के प्रचार के दौरान हुई, जिसके बाद मामला सियासी रंग लेता नजर आ रहा है।
डेज़ी शाह ने इस घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आग लगने के पीछे किसी राजनीतिक पार्टी का हाथ हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि चुनावी प्रचार के कारण माहौल पहले से ही तनावपूर्ण था और इसी दौरान यह घटना हुई।
हालांकि, इस मामले में अब तक किसी भी राजनीतिक पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, दमकल विभाग ने आग पर समय रहते काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन सोसाइटी को आंशिक नुकसान पहुंचा है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई हैं। आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

99
2397 views