बदायूँ | उसहैत में गोली लगने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
बदायूँ | उसहैत में गोली लगने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम मुगर्रा रोड पर मंगलवार को गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ. बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी उझानी डॉ. देवेन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान राजाराम पुत्र भूमिराज के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मछली पकड़ने को लेकर राजाराम का अपने मित्र अफसर अली से विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना हुई।
मामले के जल्द खुलासे के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पत्रकार आमिर महफूज खान
Aima media reporter