logo

जावर पुलिस ने जब्त की 70 ग्राम स्मैक: एक आरोपी गिरफ्तार, करीब 11 हजार रुपए नकद भी मिले l

झालावाड़ तेह. मनोहरथना, गांव जवार 6 जनवरी l पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। पुलिस ने 70.71 ग्राम स्मैक और 11,800 रुपए नकद के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पूरे जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जावर थानाधिकारी ने अपने खुफिया तंत्र से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की।
आरोपी की पहचान 50 वर्षीय पप्पुलाल के रूप में हुई है। उसे अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। टीम ने अर्जुनपुरा गांव में आम रास्ते के पास एक मकान के बाहर चबूतरे पर बैठे व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलाशी ली।
मामला दर्ज़
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 70.71 ग्राम स्मैक और 11,800 रुपए नकद बरामद किए गए। आरोपी पप्पुलाल मीणा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
:-AIMA MEDIA NEWS JHALAWAR:-




16
72 views