logo

प्रतापगढ़ में शराब पार्टी बनी खूनी मैदान लेन-देन के विवाद में युवक की हत्या।

प्रतापगढ़ जिले के जलोदा जागीर थाना क्षेत्र के हड़मतिया मोड़ के पास सोमवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव सड़क से करीब 50 मीटर दूर मिला। मृतक की पहचान देवेंद्र मीणा (28) निवासी करमदिया खेड़ा के रूप में हुई है।पुलिस जांच में सामने आया है कि सोमवार रात पांच युवक शराब पार्टी कर रहे थे, इसी दौरान मोबाइल लेन-देन को लेकर विवाद हुआ और कहासुनी मारपीट में बदल गई।पुलिस के अनुसार वारदात के बाद आरोपियों ने देवेंद्र को वहीं छोड़ दिया। सुबह जब गोविंद नामक दोस्त का नशा उतरा तो उसने घटना की सूचना जलोदा जागीर थाने में दी।पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें और क्षतिग्रस्त बाइक जब्त की है। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।फिलहाल तीन विशेष जांच टीमें गठित की गई हैं जो लेन-देन विवाद, आपसी रंजिश और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही हैं।घायल युवक की मौत से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला उजागर किया जाएगा।

5
58 views