logo

बाहों में चले आओ, कहता कोहरा, लिपटती ठंडक

अजमेर राजस्थान में कल सुबह कोहरे का आगोश था 9:00 बजे मौसम भी पलटा इंसानों की जैसे धूप निकली कोहरा गायब जैसे कुछ हुआ ही नहीं,
कल तिल चौथ थी महिलाओं का व्रत था चांद देख करके खाना खाती है रात 8:00 बजे से कोहरे ने फिर से आगोशी ली और देखते-देखते गहराई की ओर छा गया एक पल को लगा कि आज चांद नहीं दिखेगा लेकिन चन्द्र देव की भी अपनी महिमा है वह आया एक ललाई लिए गोले की तरह दिखा और महिलाओं का व्रत संपूर्ण हुआ लेकिन जो रात को कोहरा छाया उसने सुबह होते-होते घना गहरा अंधेरा बना दिया समाचार लिखते समय सुबह के 9:00 बज रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि जैसे सुबह के 5:00 बजे हो गहराते हुआ कोहरा अब ऐसा मौसम सावधानी वाला हो जाता है क्योंकि जिनके इम्यूनिटी कमजोर होगी वह तुरंत इस मौसम के गिरफ्त में भी चले जाएंगे तो ध्यान रखें अपना अपने बच्चों का क्योंकि मौसम किसी का सगा नहीं मौसम का पूर्वानुमान सिर्फ एक भाव है जिसे हम खुश होते हैं प्रकृति को कोई नहीं पड़ सकता कि वह क्या करने वाली है लेकिन मजे लीजिएगा बहुत आनंद है
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
98285 67670 अजमेर राजस्थान
एसीपी न्यूज़

18
3556 views