logo

कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण का निरिक्षण, 15,413 मतदाताओं को जारी हुए नोटिस

सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के तहत चल रहे दावा–आपत्ति कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत छिंद तथा नगरपालिका परिषद कार्यालय सारंगढ़ के क्लस्टर केंद्रों में पहुंचकर मतदान संबंधित कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित मतदाताओं से चर्चा कर उनके दस्तावेजों की जाँच की व समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने कहा कि दावा–आपत्ति प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक मतदाता को सही जानकारी मिलना जरूरी है। इसके लिए कलेक्टर ने दोनों स्थानों पर तैनात प्रभारी अधिकारी एसडीएम वर्षा बंसल व सीएमओ ज्ञान पुंज कुलमित्र को निर्देशित किया कि—
ऐसे कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए जो मतदाताओं को पूरी प्रक्रिया भली-भांति समझा सके,उनके सवालों का त्वरित जवाब दे सके,
आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान पत्र व अन्य प्रमाणों की स्पष्ट जानकारी दे सके।जिला निर्वाचन कार्यों की प्रगति का उल्लेख करते हुए कलेक्टर ने बताया कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला राज्य में 13वें स्थान पर है, जहां 15,413 मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत दावा–आपत्ति अवधि 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक निर्धारित है। इस अवधि में—
पात्र नागरिक नाम जुड़वाने हेतु आवेदन कर सकते हैं,
अपात्र अथवा मृत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
कलेक्टर ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि जो युवा 1 जनवरी 2026 को या उससे पहले 18 वर्ष के हो गए हैं, अथवा 1 अक्टूबर 2026 तक 18 वर्ष के हो जाएंगे, वे फॉर्म-6 में आवेदन कर अपना नाम निर्वाचक नामावली में जुड़वा सकते हैं। जिले में नए युवा वोटरों के नाम जोड़ने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन भी किया गया है।

15
1055 views