logo

राजकुमार रोझ अखिल भारतीय युवा नायक महासभा के प्रदेश महामंत्री नियुक्त

राजकुमार रोझ अखिल भारतीय युवा नायक महासभा के प्रदेश महामंत्री नियुक्त

हनुमानगढ़ विनोद खन्ना

अखिल भारतीय नायक महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह परमार एवं अखिल भारतीय युवा नायक महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुशील नायक ने संगठन का विस्तार करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट (जयपुर) के अधिवक्ता राजकुमार रोझ को 'अखिल भारतीय युवा नायक महासभा' का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है।
राजकुमार रोझ की सक्रियता और समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति पर प्रदेशाध्यक्ष सुशील नायक ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि रोझ के नेतृत्व में युवा संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और समाज के युवाओं को संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने में मदद मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री समाज की एकता और उत्थान के लिए निरंतर कार्य करेंगे।
वहीं, हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष रणवीर लोहरा ने इस नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि राजकुमार रोझ एक अनुभवी और कर्मठ व्यक्तित्व हैं। उनके प्रदेश महामंत्री बनने से नायक समाज की आवाज राज्य स्तर पर और अधिक मजबूती से गूंजेगी।
नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री राजकुमार रोझ ने अपनी नियुक्ति पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को न्याय दिलाने और संगठन को सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। इस अवसर पर पीलीबंगा एडवोकेट प्रमिला जगदीश अठवाल, कैलाश खारड़ू, महेन्द्र कुमार कल्याणा, प्रेम नायक , राजीव नायक लोंगवाला, रामेश्वर भाटी, ओमप्रकाश नायक,एवं समाज के विभिन्न गणमान्य लोगों और युवाओं द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है।

9
452 views