logo

भीम आर्मी भारत एकता मिशन ईकाई भादरा ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भीम आर्मी भारत एकता मिशन ईकाई भादरा ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन भादरा(विनोद खन्ना) गोगामेड़ी सोमवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन ईकाई ने भादरा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि निकटवर्ती ग्राम मलखेड़ा निवासी आत्माराम धाणक की दुकान दबाने के मामले ने पकड़ा तूल मुकदमा नं 0515 में दर्ज आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उक्त मुकदमा में एक दुकान पंचायत समिति भादरा की संख्या 2 जो की आत्माराम धानक को जरीये नोटिस पता चला कि दुकान संख्या दो जिसके ऊपर गणेश फोटो स्टेट एंड ई मित्र का बोर्ड लगा हुआ है जिस पर अशोक वर्मा नाम का आदमी दुकान चल रहा है जो की पंचायत समिति के रिकॉर्ड में आत्माराम स्वयं के नाम से आवंटित बताई गई है जिसे पिछले कई वर्षों का 17510 रूपए बताया गया है जो कि उक्त दुकान का किराया वह आवंटन के संबंध में आत्माराम पुत्र रणजीत धानक के निवासी मलखेड़ा को किसी प्रकार का ज्ञान नहीं है तथा जो कि उक्त दुकान आत्माराम के आवंटन के बाद ई मित्र वाले से पता चला की दुकान तो होशियार सिंह निवासी मलखेड़ा के स्वामीत्व की है तथा वही किराया आदि 17 18 साल से लेकर जाता रहा है जब आत्मा राम को पता चला कि आज से 17 18 साल पहले उक्त होशियार सिंह ने आत्माराम के अंगूठे फर्जकारी वह कूटरचना कर मकान पर लोन दिलाने के बहाने लगवाए थे जिसके बाद आत्माराम की दुकान को उक्त होशियार सिंह पुनिया ने अपने कब्जे में ले रखी है तथा पंचायत का नोटिस आने पर ही बात का खुलासा हो पाया है पीड़ित का निवेदन है कि उक्त प्रकरण की जांच निष्पक्ष तरीके से करवाई जावे तथा उक्त प्रार्थी आत्माराम धाणक को न्याय दिलाते हुए दुकान का स्वामीत्व आत्माराम को दिया जाए तथा होशियार सिंह पुनिया से दुकान का बकाया जमा कराया जावे वह दोषी के विरोध कानूनी कार्यवाही करने का श्रम करें 12 जनवरी 2026 तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना लगाया जाएगा इस मौके पर अजीत भारतीय मोहर सिंह भाटिया विनोद कुमार सतवीर आत्माराम शंकर लाल शकील गोरी संदीप राकेश होटला राधेश्याम संजय जाण्ड सुरेश आदि मौजूद रहे

5
25 views