logo

लालसोट शहर में वाहन चालक यातायात नियमों की पालना को लेकर डिप्टी एसपी ने चलाया अभियान

लालसोट. शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस महकमें द्वारा डिप्टी एसपी दिलीप मीना की अगुवाई में वाहन चालकों को यातायात नियमों के लिए जागरुकता का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान डिप्टी एसपी दिलीप मीना ने थानाधिकारी पवन कुमार एवं पुलिस जवानों के साथ मिलकर मंडी तिराहा, गंगापुर रोड़ एवं सवाई माधोपुर रोड़ क्षेत्र मेें आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान स्वयं डिप्टी एसपी ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए, जिससे रात के समय दुर्घटनाओं की संभावना कम हो सके, इसके अलावा उन्होंने पैदल गश्त कर यातायात व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान अव्यवस्थित पार्किंग, गलत दिशा में वाहन चलाने और नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों को हिदायत देते उनसे यातायात नियमों का पालना के निर्देश भी दिए।

3
68 views