logo

मानवता की बड़ी मिसाल, 111 लोगों ने किया रक्तदान

बाड़मेर मानवता की बड़ी मिसाल, 111 लोगों ने किया रक्तदान
एक-एक बूंद किसी ज़रूरतमंद की ज़िंदगी बचाने का काम करती है।
बाड़मेर में ह्यूमेनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 111 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता को जीवित रखने का सशक्त संदेश दिया।
शिविर में रक्तदाताओं के उत्साह और सेवा भावना की चारों ओर सराहना की गई।
सोसायटी के संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता भुटा खान जुनेजा ने कहा—
“रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इंसानियत हमारी पहचान है और सेवा हमारा संकल्प।”
उन्होंने सभी रक्तदाताओं व सहयोगियों का आभार जताते हुए समाज में भाईचारे और सेवा भाव को निरंतर बनाए रखने की अपील की।
ह्यूमेनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी, बाड़मेर —
इंसानियत हमारी पहचान, सेवा हमारा संकल्प।

11
4667 views