जंगली सुअर के हमले से महिला की मौत, गांव में मातम।
सिद्धार्थनगर।जनपद सिद्धार्थनगर के थाना उसका बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रीवा नानकार में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत देखने गई 51 वर्षीय महिला पर जंगली सुअर के हमले से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रीवा नानकार निवासी ज्ञानमती पत्नी रामराज मंगलवार शाम लगभग 4:30 बजे अपने खेत की ओर गई थीं। इसी दौरान अचानक झाड़ियों से निकलकर एक जंगली सुअर ने उन पर हमला कर दिया। पास में खड़े मुन्नीलाल और रामबृक्ष जब उन्हें बचाने के लिए दौड़े, तो जंगली सुअर ने उनकी ओर भी हमला करने की कोशिश की। जान का खतरा देखते हुए दोनों पीछे हट गए। महिला को अकेला पाकर जंगली सुअर ने बार-बार हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर सदर तहसीलदार और हल्का लेखपाल भी मौजूद रहे तथा स्थिति का जायजा लिया।मृतका ज्ञानमती के परिवार में चार पुत्र और एक पुत्री हैं। इनमें से एक पुत्र और एक पुत्री का विवाह अभी नहीं हुआ है। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता एवं क्षेत्र में जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।