लावारिस मानसिक विमंदित को मिला अपना घर में आश्रय
हाड़ कंपा देने वाली ठंड में नान्ता थाना क्षेत्र से मुकेश मीणा द्वारा किसी लावारिस पड़े व्यक्ति की सूचना दी गई ।सूचना मिलने पर अपना घर आश्रम की टीम वहाँ पहुँची तो देखा कि एक व्यक्ति बेसुध पड़ा है ।जो कि अपना नाम और पता बताने में असमर्थ है ।
लगभग चालीस वर्षीय इस व्यक्ति को अपना घर आश्रम में आश्रय देकर प्राथमिक उपचार प्रारम्भ कर दिया है ।बातचीत करने पर यह मानसिक विमंदित प्रतीत होता है ।