
गुरुपर्व के अवसर पर अंबाला शहर के प्रेम नगर में गुरु का अटूट लंगर लगाया गया
गुरुपर्व के अवसर पर अंबाला शहर के प्रेम नगर में गुरु का अटूट लंगर लगाया गया
अंबाला :-06 जनवरी
रोटरी क्लब अंबाला सेंट्रल की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन गुरुपर्व के अवसर पर अंबाला शहर के प्रेम नगर में गुरु का अटूट लंगर लगाया गया। इस धार्मिक और सामाजिक आयोजन में बड़ी संख्या में संगत ने भाग लिया और सेवा भाव के साथ गुरु का लंगर ग्रहण किया।
इस अवसर पर अंबाला शहर नगर निगम के एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर दीपक सूरा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। अरदास के उपरांत उन्होंने स्वयं संगत को लंगर परोस कर सेवा का संदेश दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपक सूरा ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि बहुत छोटी उम्र में गुरु साहिब ने जिम्मेदारी संभाली और अपने पूरे जीवन में अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते हुए समाज को एकता, साहस और समानता का मार्ग दिखाया। वर्ष 1699 में खालसा पंथ की स्थापना कर गुरु गोबिंद सिंह जी ने धर्म और मानवता की रक्षा का संदेश दिया, जो आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
गुरु के अटूट लंगर की सेवा में रोटरी क्लब अम्बाला सेंट्रल के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लंगर की व्यवस्था से लेकर संगत की सेवा तक क्लब के सदस्यों ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जिम्मेदारी निभाई। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए क्लब के प्रधान Rajesh Batra ने बताया कि उनके क्लब द्वारा हर वर्ष 6 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी की स्मृति में लंगर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह लंगर गुरु साहिब और अन्य गुरुओं को श्रद्धांजलि है, जिनकी कुर्बानियों की वजह से आज हम स्वतंत्र और सुरक्षित वातावरण में जीवन जी पा रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में संगत ने गुरु साहिब के बताए मार्ग पर चलने और समाज में सेवा व भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया।