logo

ऊंचाहार विधानसभा में AIMIM संगठन को मिली मजबूती, मतीन गंज में कार्यालय उद्घाटन



रायबरेली | ऊंचाहार (विधानसभा 183)
आज मतीन गंज में AIMIM कार्यालय का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर AIMIM पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।
कार्यक्रम में
AIMIM जिला अध्यक्ष सैयद ताजदार नकवी,
उपाध्यक्ष एडवोकेट मो. आबिद,
मीडिया प्रभारी मो. आलम एवं मो. जावेद,
तथा दीनशाह गौरा ब्लॉक अध्यक्ष मो. अमान एवं मो. तस्लीम सहित
AIMIM पार्टी के तमाम कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।
पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं ने संगठन को मज़बूत करने एवं क्षेत्र की समस्याओं को मजबूती से उठाने का संकल्प लिया।

18
12676 views