
मथुरा बार एसोसिएशन सचिव पद के लिए पूजा वर्मा एडवोकेट ने किया नामांकन, अधिवक्ताओं के साथ निकाला जुलूस
मथुरा। मथुरा बार एसोसिएशन के सचिव पद के लिए मंगलवार को अधिवक्ता पूजा वर्मा ने नामांकन दाख़िल किया। नामांकन से पूर्व उन्होंने सैकड़ों अधिवक्ताओं के साथ कचहरी परिसर में जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान समर्थकों ने कचहरी से भ्रष्टाचार समाप्त करने के नारे लगाए।
जुलूस के बाद अधिवक्ता पूजा वर्मा समर्थकों के साथ बार एसोसिएशन कार्यालय पहुँचीं, जहाँ उन्होंने विधिवत रूप से अपना नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन के पश्चात उन्होंने कहा कि सचिव पद के लिए चुनाव लड़ने का उनका मुख्य उद्देश्य बार एसोसिएशन और कचहरी में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करना है। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं को आए दिन बदनामी और कार्य में बाधाओं का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है।
पूजा वर्मा ने आश्वासन दिया कि यदि वे सचिव चुनी जाती हैं तो अधिवक्ताओं की समस्याओं का शत-प्रतिशत समाधान सुनिश्चित करेंगी और बार की कार्यप्रणाली को पारदर्शी व प्रभावी बनाया जाएगा।
नामांकन के दौरान उनके साथ अधिवक्ता ओम प्रकाश शर्मा, सत्येंद्र सिंह परिहार, प्रेम सिंह कर्दम, रवेंद्र कुमार ठाकुर, हरेंद्र सिंह ठाकुर, ज्ञानेंद्र सिंह, ऋषि गौड़, सी.एम. चौधरी, आर.बी. चौधरी, मोहन सिंह, अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज गोला, पंकज चौधरी, योगेश जादौन, भारत जैन, चंचल वर्मा, देवेंदरी, अर्चना पाराशर, नीलेश जादौन, बबलू राजपूत, ठाकुर देवेंद्र सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।