logo

लोकतंत्र को मजबूत करने की पहल: कॉलेज में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित

खतौली। स्थानीय कुन्द कुन्द जैन (पी.जी.) कॉलेज, खतौली में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। यह कार्यक्रम 6 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत नए मतदाताओं के पंजीकरण पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी खतौली एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा खतौली निकिता शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में नायाब तहसीलदार खतौली अमित रस्तौगी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन संजीव कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर नायाब तहसीलदार अमित रस्तौगी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि जिन विद्यार्थियों की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है अथवा उससे अधिक है, वे अनिवार्य रूप से अपना मतदाता पंजीकरण कराएं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में मतदाता पंजीकरण को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए एक समन्वयक तथा हेल्पडेस्क की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही एक कक्ष को विशेष रूप से मतदाता पंजीकरण कक्ष के रूप में स्थापित किया जाएगा, जहां विद्यार्थी फार्म-6 के माध्यम से सरलता से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिन नागरिकों की आयु 24 वर्ष से अधिक हो चुकी है और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे पुनरीक्षण प्रक्रिया के उपरांत फार्म-8 के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में अंकित करा सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी निकिता शर्मा ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से अपील की कि वे न केवल स्वयं अपना वोट बनवाएं, बल्कि अपने परिजनों, मित्रों और परिचितों को भी मतदाता पंजीकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदाता होना अत्यंत आवश्यक है। विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए उन्होंने सरकार की योजनाओं एवं भारत के उज्ज्वल भविष्य में युवाओं की सक्रिय सहभागिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्राचार्या नीतू वशिष्ठ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नामांकन के लिए प्रेरित करना है, ताकि वे भविष्य में अपने मताधिकार का प्रयोग कर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे सकें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष जैन, राहुल माहेश्वरी, विकास जैन, विशु, मुकुल जैन सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्होंने मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया को लेकर विशेष उत्साह दिखाया।

0
22 views