logo

*बरही में लापता 10 वर्षीय बालक की तलाश को लेकर करणी सेना का एसपी कार्यालय में प्रदर्शन, SIT गठन की मांग*


*बरही में लापता 10 वर्षीय बालक की तलाश को लेकर करणी सेना का एसपी कार्यालय में प्रदर्शन, SIT गठन की मांग*
कटनी।
बरही क्षेत्र से लापता हुए 10 वर्षीय बालक दिव्यराज सिंह चंदेल की तलाश को लेकर राजपूत करणी सेना ने आक्रामक रुख अपनाया। आज दिनांक 6 जनवरी 2026 को राजपूत करणी सेना के जिला व संभागीय पदाधिकारी बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) के गठन सहित अन्य मांगों को लेकर एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया से मुलाकात की।
करणी सेना के पदाधिकारियों ने एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बालक के लापता होने से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। संगठन ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष और तेज जांच के लिए SIT का गठन किया जाए, ताकि बालक को जल्द से जल्द सुरक्षित खोजा जा सके।
इस दौरान एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने करणी सेना को आश्वस्त किया कि जिले की पुलिस पूरी तरह सक्रिय है और बालक की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दिव्यराज सिंह चंदेल को शीघ्र ही खोज लिया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह सोनू सोलंकी, उपाध्यक्ष मंगल सिंह, संभाग मीडिया प्रभारी सुरजीत सिंह मंजू सोलंकी, संभागीय प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह बघेल, राजेंद्र सिंह बघेल, बबलू सिंह, सुरजीत सिंह परिहार, शुभम सिंह गौतम, शरद सिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में करणी सैनिक उपस्थित रहे।
करणी सेना ने स्पष्ट किया है कि यदि जल्द ही बालक का पता नहीं चलता, तो संगठन आगे और उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

94
9033 views