logo

सिंभावली में बेकाबू अवैध प्लाटिंग! बिना HPDA नक्शा पास कराए खेतों में बन रहीं कॉलोनियां, प्रशासन मौन

जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। हरोड़ा मोड़ खत्तों वाली के सामने की गली में बड़े पैमाने पर जमीन की अवैध कटाई का खुला खेल चल रहा है। बताया जा रहा है कि स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर गांव के किसानों से खेत खरीदकर बिना Hapur Pilkhuwa Development Authority (HPDA) से नक्शा पास कराए अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे हैं।इन खेतों को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर गज और इंच के हिसाब से बेचा जा रहा है, जिससे डीलर लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं। वहीं, इस अवैध कॉलोनाइजेशन के चलते न तो मूलभूत सुविधाओं की कोई व्यवस्था है और न ही कोई निर्माण मानक का पालन किया जा रहा है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन और HPDA के अधिकारी इस पूरे खेल से अनजान नहीं हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जा रही है। वहीं, संभावित खरीदार अनजाने में ऐसी जमीन खरीदकर भविष्य में कानूनी उलझनों में फंस सकते हैं।विशेषज्ञों का कहना है कि बिना नक्शा पास कराए की गई ऐसी प्लाटिंग न केवल अवैध है, बल्कि कानूनन रद्द भी की जा सकती है। अब यह देखना होगा कि HPDA और स्थानीय प्रशासन इस अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कब कठोर कार्रवाई करता है या मामला यूं ही फाइलों में दबा रह जाता है।

157
6359 views