हाफ पिच टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्साहपूर्वक संपन्न
तलोधी : राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज क्रिकेट मंडल, कोजबी माल की ओर से आयोजित हाफ पिच टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। चिमूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बंटी भांगडिया के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन तळोधी मंडल के कोषाध्यक्ष राजेश घिये के करकमलों से किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नागभीड़ तालुका महामंत्री जगदीश सडमाके ने की, जबकि तालुका युवा मोर्चा अध्यक्ष नितीन कटारे उपाध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर तळोधी मंडल कोषाध्यक्ष राजेश घिये, विशाल गोपाले, दीपक भेंडारे, लक्ष्मण सयाम, नितीन बोरकर, लक्ष्मण सयाम, श्रीराम शेंडे, दौलत मस्के, रामु सयाम सहित गांव के अनेक नागरिक एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा तथा ग्रामीण क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, ऐसा उपस्थित मान्यवरों ने कहा।