logo

जनता दर्शन में जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार माँदड़ की संवेदनशील पहल, 80% दिव्यांग श्री अनिल को सरकारी सहायता का भरोसा

जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री रविंद्र कुमार माँदड़ से दिव्यांगजन प्रार्थी श्री अनिल ने अपनी कठिन परिस्थितियों को बताते हुए सहायता की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने पूरे धैर्य एवं संवेदनशीलता के साथ प्रार्थी की बात सुनी और उनकी 80 प्रतिशत दिव्यांगता एवं आर्थिक स्थिति को देखते हुए त्वरित राहत व दीर्घकालिक सहायता का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार माँदड़ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांग श्री अनिल को सरकारी योजना के अंतर्गत लोन एवं वाहन उपलब्ध कराया जाए, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। इसके साथ ही उन्हें अन्तोदय राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड तथा उनके बच्चे की शिक्षा हेतु विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के भी स्पष्ट निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजन एवं समाज के कमजोर वर्गों का सशक्तिकरण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और ऐसे प्रकरणों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
@UPGovt
@CMOfficeUP
@ChiefSecyUP

1
118 views