
पंचायत भवनों में लेखपाल कक्ष निर्माण को लेकर शासन का निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपालों के लिए उनके हल्कों में पंचायत भवन परिसर में एक-एक कक्ष के निर्माण की प्रक्रिया को लेकर शासन ने जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद द्वारा 1 जनवरी 2026 को जारी पत्र में वित्तीय वर्ष 2026–27 के अंतर्गत प्रस्तावित निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी त्वरित रूप से उपलब्ध कराने को कहा गया है।
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जिलों से दो प्रमुख बिंदुओं पर सूचना मांगी गई है—पहला, पंचायत भवन परिसर में स्थल उपलब्धता के संबंध में सर्वे कराया गया है या नहीं; दूसरा, जहां ग्राम पंचायत एवं लेखपाल हल्के की सीमाएं एक समान नहीं हैं, वहां मुख्यालय किस प्रकार तय किया जाएगा।
शासन ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त बिंदुओं से संबंधित विवरण तत्काल गूगल शीट लिंक पर अपलोड किया जाए, ताकि समयबद्ध निर्णय लेकर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जा सके। इससे लेखपालों के कार्य संचालन में सुविधा और प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होने की उम्मीद है।
AIMA से डॉक्टर योगेश कुमार की रिपोर्ट