लखीमपुर खीरी की छात्रा आस्था ने SHRESHTA परीक्षा में ऑल इंडिया 30वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान
लखीमपुर खीरी की छात्रा आस्था ने SHRESHTA परीक्षा में ऑल इंडिया 30वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान
लखीमपुर खीरी।
सदर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय (यू0पी0एस0) रुकनापुर की होनहार छात्रा आस्था ने भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित श्रेष्ठा (SHRESHTA) प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया 30वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता के बाद आस्था को देश के चयनित निजी आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक निःशुल्क शिक्षा, आवास एवं भोजन की सुविधा प्राप्त होगी।
आस्था की इस शानदार उपलब्धि को उसकी कड़ी मेहनत, लगन और शिक्षकों अंजनी कुमार व उत्तम पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम बताया जा रहा है। विद्यालय परिवार एवं क्षेत्रवासियों में इस सफलता को लेकर खुशी का माहौल है।
आस्था की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरी है।
AiMA MEDIA
संवाददाता: उमेश कुमार
लखीमपुर खीरी