logo

पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर में 10 दिवसीय इंटर्नशिप व ऑन जॉब ट्रेनिंग का सफल समापन

पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर में व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत कक्षा 11वीं व 12वीं की छात्राओं के लिए 25 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक आयोजित 10 दिवसीय इंटर्नशिप एवं ऑन जॉब ट्रेनिंग (OJT) कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं ने रिटेल ट्रेड में इंटर्नशिप हेतु मिश्रा जनरल स्टोर रायपुर, बसंत जनरल स्टोर रायपुर तथा मुरलीधर मनोहर लाल रायपुर में प्रशिक्षण प्राप्त किया। वहीं ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए छात्राओं ने राजलक्ष्मी उपहार मार्केट, झालावाड़ में सहभागिता की।
इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर ट्रेड में इंटर्नशिप के लिए सोनी इलेक्ट्रिकल्स एंड सेनेट्री रायपुर, गुप्ता इलेक्ट्रिकल्स रायपुर तथा अर्पित मशीनरी टेंडर्स रायपुर में प्रशिक्षण लिया गया, जबकि ऑन जॉब ट्रेनिंग सिद्धार्थ आईटीआई, झालावाड़ में संपन्न हुई।
दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने संबंधित कार्यशालाओं की कार्यप्रणाली को निकट से समझा और व्यवहारिक ज्ञान अर्जित किया। छात्राओं ने भविष्य में इन कौशलों को अपनाकर स्वरोजगार को बढ़ावा देने की इच्छा व्यक्त की।
विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने छात्राओं को इंटर्नशिप एवं ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान अनुशासन, निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य सीखने के लिए बधाई दी तथा भविष्य में स्वयं का रोजगार सृजित करने हेतु उत्साहित किया।
कार्यक्रम के समापन पर छात्राओं ने यह शपथ ली कि वे इस प्रशिक्षण के माध्यम से नवीन कौशल विकसित कर आत्मनिर्भर बनेंगी और राज्य व केंद्र सरकार के स्वरोजगार के सपने को साकार करने में योगदान देंगी।

14
2177 views