पुलिस ने बैंकों में चलाया सुरक्षा चैकिंग अभियान, ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना लक्ष्य
बिल्सी: बिल्सी पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में सुरक्षा चेकिंग अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने पुलिस बल के साथ भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सर्व यूपी ग्रामीण बैंक और पंजाब नेशनल बैंक का निरीक्षण किया। अभियान के दौरान, पुलिस ने बैंकों के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों, अलार्म सिस्टम, सुरक्षा गार्डों की उपस्थिति और उनके हथियारों की जांच की। बैंक परिसर के भीतर और आसपास संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई। कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, चोरी और जालसाजी जैसी आपराधिक घटनाओं को रोकना तथा बैंकों पर जनता का विश्वास बनाए रखना है। इस दौरान पुलिस कांस्टेबल राहुल, नरेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे | संवाद