logo

बिजली आपूर्ति करीब तीन घंटे तक पूरी तरह बाधित रही


बिल्सीः उझानी स्थित पावर स्टेशन से बिल्सी नगर क्षेत्र के बिजली घर को आने वाली मुख्य लाइन में कोहरे के कारण रविवार सुबह तकनीकी फाल्ट आ गया। इसके चलते नगर की बिजली आपूर्ति करीब तीन घंटे तक पूरी तरह बाधित रही, जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार सुबह करीब सवा छह बजे उझानी-बिल्सी मुख्य लाइन पर घने कोहरे के बीच तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गई। फाल्ट आते ही नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सुबह के समय बिजली न आने से घरों में पानी की समस्या खड़ी हो गई, वहीं व्यापारियों और दुकानदारों के कामकाज पर भी इसका असर पड़ा। ठंड के मौसम में बिजली गुल रहने से लोगों को अतिरिक्त दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लाइन की जांच शुरू की। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह लगभग साढ़े नौ बजे फाल्ट को दूर कर आपूर्ति बहाल की जा सकी। इसके बाद नगरवासियों ने राहत की सांस ली। इस संबंध में एसडीओ जेपी सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण मुख्य लाइन में तकनीकी फाल्ट आ गया था, जिसे ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। संवाद

0
693 views