
डॉ. वाई. एस. पाण्डेय जन्मोत्सव एवं 'त्वदीयं वस्तु तुभ्यमेव समर्पये' पत्रिका का विमोचन संपन्न
डॉ. वाई. एस. पाण्डेय जन्मोत्सव एवं 'त्वदीयं वस्तु तुभ्यमेव समर्पये' पत्रिका का विमोचन संपन्न
नवोदय वैश्विक प्रज्ञान साहित्यिक संस्थान के संरक्षक, वैश्विक ख्याति लब्ध, प्रतिष्ठित विद्वान, लाइफ टाइम अचीवर, वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट अंतरराष्ट्रीय विद्वान डॉ. वाई. एस. पाण्डेय 'प्रकाश' के जन्मदिवस (05 जनवरी '2025) के उपलक्ष्य में मंच पर बधाइयां, शुभकामनाएं देने और 'त्वदीयं वस्तु तुभ्यमेव समर्पये' ई पत्रिका का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अधीक्षक डा. जे. एन. भारती 'बैरागी' ने की। जबकि मुख्य अतिथि डॉ जे पी तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ वाई एस पाण्डेय की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम की रुपरेखा और आयोजन का दायित्व संस्थापक डा. ओम प्रकाश मिश्र 'मधुब्रत' जी ने स्वयं उठाया।संचालन का दायित्व डा. राजीव रंजन मिश्र ने शानदार ढंग से निभाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ छंदाचार्य डॉ लवकुश तिवारी 'माधवपुरी' की मोहक वाणी वंदना और बधाइयों से हुआ । तत्पश्चात मीडिया महा अधीक्षक सुधीर श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अपना कथन एवं बधाइयां दी।
अतिथियों का स्वागत एवं संरक्षक जी का विशेष सम्मान मंच अध्यक्ष डॉ कृष्ण कांत मिश्र द्वारा बधाइयां शुभकामनाओं के साथ किया गया। इसके बाद 'त्वदीयं वस्तु तुभ्यमेव समर्पये' पत्रिका का विमोचन मंच के मुख्य अधीक्षक डॉ जे एन भारती बैरागी के मुखारविंद से संपन्न हुआ। फिर संरक्षक जी को मंच के पदाधिकारियों डा. पूर्णिमा पाण्डेय 'पूर्णा', स्वर्ण लता 'सोन', सुरेश चन्द्र जोशी, अशोक दोशी, रुपा माला, रंजना बिनानी, एकता गुप्ता 'काव्या' अमिता गुप्ता 'नव्या', डा. राजीव रंजन मिश्र, सुनील कुमार...आदि ने जन्मदिन की बधाइयां शुभकामनाएं एवं काव्य , गीत, सोहर की प्रस्तुतियां देकर दी।
विशिष्ट अतिथि डॉ वाई एस पाण्डेय अपने जन्मदिन को भव्य और यादगार बनाने के लिए संस्थान के संस्थापक डा. ओम प्रकाश मिश्र 'मधुब्रत' और नवोदय परिवार के सभी पदाधिकारियों को आशीर्वाद के साथ आभार धन्यवाद करते हुए प्रसन्नता व्यक्त कर पुरस्कृत करने की घोषणा भी की। मुख्य अतिथि डॉ जे पी तिवारी ने डा. पाण्डेय के व्यक्तिव, कृतित्व से परिचित कराते हुए अपना उद्बोधन और शुभकामनाएं दी। अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए डॉ जे एन भारती बैरागी ने काव्यात्मक प्रस्तुति एवं बधाई से आल्हादित किया। इसी के साथ डॉ वाई एस पाण्डेय जी के ज्येष्ठ सुपुत्र डॉ कृष्ण कुमार पाण्डेय जिला चिकित्सालय जौनपुर ने भी अपनी भावाभिव्यक्ति दी और बताया कि यह पिता श्री का 72 वाँ जन्मदिन मनाया जा रहा है । जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ वाई एस पाण्डेय के द्वितीय सुपुत्र डॉ बृजेश कुमार पाण्डेय ( पुस्तकालयाध्यक्ष जिला पुस्तकालय जौनपुर) द्वारा किया गया।
अंत में संचालक डा. राजीव रंजन मिश्र ने अध्यक्षीय अनुमति से कार्यक्रम के समापन की घोषणा।