
ऑपरेशन सुरक्षा व विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस की कार्यवाही |शराब पीकर वाहन चलाने एवं अड्डेबाजी करने वालो के ऊपर की गई वैधानिक कार्यवाही
धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 277 वाहनों व आबकारी एक्ट में 11 व्यक्तियों के विरुद्ध किया गया अपराध पंजीबद्ध
नशा कर वाहन चालन, अड्डेबाजी तथा आमजगह में शराब सेवन करने वालो के विरुद्ध लगातार जारी रहेगी दुर्ग पुलिस की कार्यवाही
दुर्ग पुलिस व्दारा नव वर्ष के परिप्रेक्ष्य में सड़क दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए *“ऑपरेशन सुरक्षा” अभियान के अंतर्गत सड़क पर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की रक्षा और परिवहन व्यवस्था* को सुरक्षित बनाने की दिशा में विगत दिनों अभियान चलाया जा रहा है | *अभियान के तहत शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, इसी तारतम्य में वाहन दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात दुर्ग पुलिस व्दारा कुल 277 वाहनों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट* के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया l
इसी तरह “ऑपरेशन विश्वास” अभियान के अंतर्गत *शराब का सेवन कर अपराध घटित करने वालो तथा अपराधों के रोकथाम एवं अड्डेबाजी कर माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वो तथा अवैध गतिविधियों* में शामिल व्यक्तियों को प्रतिबंधित किए जाने हेतु विगत दिनों अभियान चलाया गया| अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आम जगहों में शराब का सेवन करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है, जिसमें सुपेला में 3, उतई में 2, दुर्ग, पद्मनाभपुर, अंजोरा, नेवई, नंदिनी नगर व पाटन में 1-1 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया l