
एनसीसी रिपब्लिक डे कैंप–2026 का दिल्ली कैंट में भव्य शुभारंभ, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने किया उद्घाटन
नई दिल्ली |
उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज दिल्ली कैंट में एनसीसी रिपब्लिक डे कैंप–2026 का औपचारिक उद्घाटन किया। इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित शिविर में देशभर के 17 निदेशालयों से आए 2,406 एनसीसी कैडेट सहभाग कर रहे हैं, जिनमें 898 बालिका कैडेट शामिल हैं।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कैडेट्स को “नए भारत का चेहरा” बताते हुए कहा कि एनसीसी केवल अनुशासन और प्रशिक्षण का मंच नहीं है, बल्कि यह युवाओं में राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व, एकता और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने कैडेट्स से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
एनसीसी रिपब्लिक डे कैंप–2026 के दौरान कैडेट्स द्वारा बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता, स्मॉल आर्म्स फायरिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, तथा गणतंत्र दिवस परेड मार्चिंग कंटिंजेंट सहित अनेक गतिविधियों में भाग लिया जा रहा है। इन गतिविधियों के माध्यम से कैडेट्स के नेतृत्व कौशल, शारीरिक दक्षता और सामूहिक अनुशासन को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है।
यह कैंप देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए कैडेट्स के बीच राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। कार्यक्रम में वरिष्ठ सैन्य व एनसीसी अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
कैंप के सफल आयोजन से युवा शक्ति को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरणा मिलने की उम्मीद है।