
गायघाट के धुबौली गांव में अग्निपिड़ित परिवारों का विधायक कोमल सिंह ने जाना हाल चाल, पहुंचायी सहायता, जल्द ही सरकार की सहायता दिलाने का आश्वासन
गायघाट (मुजफ्फरपुर) ।
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर सूरा पंचायत के वार्ड संख्या–1 स्थित धोबौली गांव में रविवार को हुए भीषण अग्निकांड के बाद विधायक कोमल सिंह गांव पहुंचीं और आग से प्रभावित चारों परिवारों से मुलाकात की. विधायक ने पीड़ित परिवारों का हाल-चाल जाना और उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया.
इस दौरान विधायक कोमल सिंह ने अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री कंबल, तिरपाल, वस्त्र व अनाज का वितरण किया. कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद है और संकट की इस घड़ी में सरकार और जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. उन्होंने पीड़ितों को आश्वस्त किया कि उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई जाएंगी.
विधायक ने सीओ से बातचीत कर तत्काल सहायता, मुआवजा, आवासीय लाभ एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों का घर और सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है, उनके पुनर्वास की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.