इस्लाम क़ुबूल करके निकाह करने वाली भारतीय महिला को पाकिस्तान में 'हिरासत' में लिया गया
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सरदार रमेश सिंह अरोड़ा ने पुष्टि की है कि यात्री वीज़ा पर पाकिस्तान आकर शादी करने वाली भारतीय महिला सरबजीत कौर और उनके पाकिस्तानी पति नासिर हुसैन को हिरासत में ले लिया गया है.
रमेश सिंह अरोड़ा के मुताबिक़ 48 वर्षीय सरबजीत कौर को गुरुवार के दिन वाघा सीमा के रास्ते भारत भेजा जा सकता है, जबकि उनके पाकिस्तानी पति के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.
सरबजीत कौर चार नवंबर को सिख यात्रियों के जत्थे के साथ पाकिस्तान आई थीं और उनके वीज़ा की मियाद 13 नवंबर तक थी, लेकिन वो वापस भारत नहीं गईं. सरबजीत ने पाकिस्तानी पंजाब के शेख़ूपुरा के रहायशी नासिर हुसैन से शादी कर ली, जिसके बाद वो पाकिस्तान में ही रह रही हैं.
रमेश सिंह अरोड़ा ने बीबीसी उर्दू को बताया कि चार जनवरी को ननकाना साहिब के एक गाँव पहरे वाली में सरबजीत कौर और नासिर हुसैन की मौजूदगी के बारे में पता चलने पर ख़ुफ़िया एजेंसियों की टीम ने तत्काल कार्रवाई की.