logo

फोर्थ दिल्ली हेल्थ वारियर क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी और स्पोर्ट्स डे बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से जीटीबी हॉस्पिटल के खेल मैदान पर मनाया गया

आज दिनांक 5 जनवरी 2026 दिन सोमवार फोर्थ दिल्ली हेल्थ वारियर क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी और स्पोर्ट्स डे बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से जीटीबी हॉस्पिटल के खेल मैदान पर मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे गोंडा विधानसभा से विधायक अजय महावर जी उत्तर पूर्वी जिला अध्यक्ष यूके चौधरी जी (दिल्ली भाजपा), निगम पार्षद सीमा पूरी बहन प्रीति , निगम पार्षद वार्ड 219 बी एस पंवार,डायरेक्टर आर के धमीजा जी इहबास ,डायरेक्टर जीटीबी /डी एस सी आई विनोद कुमार जी, डॉक्टर रविंद्र जी टीवी ,डॉक्टर लक्ष्य जीटीबी , डॉ प्रवीण जीटीबी ,जीटीबी नर्सिंग सुपरीटेंडेंट बक्सो जैसी, डॉ ऋषभ शर्मा इहबास हॉस्पिटल डी एस पी टी एफ के अध्यक्ष जयप्रकाश सर व मैनेजमेंट कमेटी के मेम्बर उदय जी ,विकाश जी,प्रवीण जी ,अवनीश जी ,पुराण जी , स्वीटी जी भारती जी ,अश्वनी जी ,व अन्य लोगों द्वारा खेल भावना, स्वास्थ्य जागरूकता और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 व स्पोर्ट्स डे का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दिल्ली भर से विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों, डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर GTB हॉस्पिटल और DSCI के बीच एक मैत्रीपूर्ण (फ्रेंडली) मैच का आयोजन किया गया। मैच में GTB हॉस्पिटल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 5 ओवरों में 55 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में DSCI की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे उद्घाटन मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा।

2
57 views
  
1 shares