logo

बृजमनगंज में BPL कैनवास बाल क्रिकेट कप प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

*बृजमनगंज में BPL कैनवास बाल क्रिकेट कप प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन*

AIMA न्यूज एजेंसी बृजमनगंज महराजगंज।

बृजमनगंज - 5 जनवरी 2026 को बृजमनगंज में BPL कैनवास बाल क्रिकेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ।जो 15 जनवरी तक खेला जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमरमणि त्रिपाठी, पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी,ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया साथ में बृजमनगंज व उसका की टीम से हाथ मिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया साथ में विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दिलीप चौधरी, सभासद रवि यादव, और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष आशीष जायसवाल,संवाददाता गौरव जायसवाल भी मौजूद रहे। पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने सभासद रवि यादव की बल पर बैटिंग कर मैच का शुभारंभ किया। साथ में अभिलाष जायसवाल ,बंटी मद्धेशिया,उत्कर्ष जायसवाल,अमन कसौधन ने मुख्य अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया।

उद्घाटन मैच बृजमनगंज और उसका के बीच खेला गया। टॉस जीतकर उसका ने बृजमनगंज को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बृजमनगंज ने 10 ओवर में 33 रन बनाकर अलाउट हो गई। जवाब में उसका ने 34 रन बनाकर मैच जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच धर्मेंद्र यादव को दिया गया। इस अवसर पर बंटी मद्धेशिया, अमन कसौधन, आकर्ष जायसवाल, उत्कर्ष, अभिलाष जायसवाल, सूरज जायसवाल, यश जायसवाल, मोहन, और विवेक जायसवाल, बालाजी बुक स्टॉल के प्रोपराइटर विजय कसौधन वार्ड नंबर 2 के सभासद जितेंद्र गौतम ने भाग लिया।

294
5865 views