
*ब्रैकिंग न्यूज़*
*हापुड़ पुलिस के सामने गिड़गिड़ाया फ्रैक्चर गैंग — 3 बदमाश गिरफ्तार* घर पर फायरिंग कर फैला
*ब्रैकिंग न्यूज़*
*हापुड़ पुलिस के सामने गिड़गिड़ाया फ्रैक्चर गैंग — 3 बदमाश गिरफ्तार* घर पर फायरिंग कर फैला रहे थे दहशत. *अतुल त्यागी*(मैनेजिंग डायरेक्टर)(CTV)क्राइम टीवी भारत लाइव न्यूज़ चैनल हापुड *पब्लिक एशिया लाइव चैनल*(ब्यूरो चीफ) हापुड
हापुड़।
जनपद में कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे फ्रैक्चर गैंग पर आखिरकार पुलिस का शिकंजा कस गया। घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गैंग के तीन शातिर बदमाशों को थाना बाबूगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद बदमाशों की हेकड़ी निकल गई और वे पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते नजर आए।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में गैंग सरगना पिंटू खारी, यस बैंसला और पपला गुर्जर शामिल हैं। तीनों बदमाशों ने मुबारिकपुर इलाके में एक घर पर फायरिंग कर इलाके में भय का माहौल पैदा किया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
फायरिंग के बाद सक्रिय हुई पुलिस घर पर फायरिंग की खबर सामने आते ही पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी सर्विलांस की मदद से गैंग के ठिकानों पर दबिश दी और तीनों बदमाशों को दबोच लिया।
कई वारदातों में शामिल रहा फ्रैक्चर गैंग पुलिस जांच में सामने आया है कि फ्रैक्चर गैंग जनपद के अलग-अलग इलाकों में फायरिंग और दहशत फैलाने की कई घटनाओं में शामिल रहा है। आरोपियों का मकसद इलाके में अपना खौफ कायम करना और वर्चस्व दिखाना था।पुलिस के सामने निकली हेकड़ी
गिरफ्तारी के बाद बदमाशों का रवैया पूरी तरह बदल गया। जो आरोपी कल तक गोली चलाकर दहशत फैला रहे थे, वही आज पुलिस के सामने हाथ जोड़ते हुए कहते दिखे गलती हो गई, बाबा के शासन में दोबारा ऐसा नहीं करेंगे।”पुलिस का सख्त संदेश
थाना बाबूगढ़ पुलिस ने साफ शब्दों में कहा है कि—जनपद में फायरिंग, गैंगवार और दहशत फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।पुलिस अब फ्रैक्चर गैंग से जुड़े अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच कर रही है और इनके नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ने की तैयारी में है।निष्कर्ष हापुड़ पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि अब फायरिंग और दबंगई करने वालों का अंजाम सिर्फ गिरफ्तारी और जेल है।
कानून से ऊपर कोई नहीं।