logo

फतेहगंज पश्चिमी में पहली बार तीन दिवसीय सिस्टोबॉल नेशनल चैंपियनशिप, देशभर से जुटेंगी 48 टीमें

फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)। उड़ान ग्लोबल स्कूल, फतेहगंज पश्चिमी के परिसर में 7 से 9 जनवरी 2026 तक 7वीं सिस्टोबॉल नेशनल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर सोमवार को स्कूल परिसर में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता में आयोजक एवं उड़ान ग्लोबल स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर श्री सुमित शर्मा तथा सह-आयोजक व डायरेक्टर श्री रिजवान अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 25 पुरुष एवं 23 महिला सीनियर टीमें भाग लेंगी। सभी टीमें 6 जनवरी 2026 की शाम 6 बजे तक स्कूल परिसर में पहुंच जाएंगी।
आयोजकों ने बताया कि इससे पूर्व 6वीं सिस्टोबॉल नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन संगरूर, पंजाब में हुआ था, जबकि इस बार जनपद बरेली को यह गौरव प्राप्त हुआ है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित की जा रही है, जिससे खेल प्रेमियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

प्रेस वार्ता के दौरान स्कूल सचिव डॉ. सत्यवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दानिश आजाद अंसारी द्वारा किया जाएगा, जबकि समापन अवसर पर केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान करेंगे।
आयोजकों ने क्षेत्रीय जनता व खेल प्रेमियों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस राष्ट्रीय आयोजन की शोभा बढ़ाएं।

प्रेस कांफ्रेंस में सुमित शर्मा, रिजवान अंसारी, डॉ. सत्यवीर सिंह गुर्जर, अमित कुमार, कौशिक, सर्वेश यादव, पवन कश्यप, सत्यम श्रोतिया, कपिल भाटिया, पवन पटेल, गौरव राजपूत (क्रीड़ा प्रमुख, उड़ान ग्लोबल स्कूल) एवं विनय सोरेन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
साथ ही साथ स्कूल प्रशासन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित पत्रकारों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

71
2576 views