logo

फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में 66 लाख के विकास कार्यों को मंजूरी, सांसद-विधायक ने दिए आदर्श नगर बनाने के निर्देश

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में आयोजित बोर्ड की बैठक में लगभग 66 लाख रुपये के विकास कार्यों को ध्वनि मत से सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। बैठक के अंत में पहुंचे सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और विधायक डीसी वर्मा ने नगर पंचायत में रिकॉर्ड विकास कार्य कराकर इसे आदर्श नगर पंचायत बनाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए।
बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम ने की, जबकि संचालन अधिशासी अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने किया। बैठक में ईओ ने पूर्व में कराए गए कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की। इस दौरान नगर पंचायत परिसर में मीटिंग हॉल निर्माण, पुरानी सब्जी मंडी को जाने वाली बंद गली को खुलवाने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
विभिन्न सभासदों द्वारा सड़क एवं नाली निर्माण के प्रस्ताव रखे गए, जिन पर विचार के बाद वार्ड संख्या 14, 1, 2, 3, 6 और 7 में सीसी रोड निर्माण के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अलावा चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी के जनसुनवाई कक्ष में पीवीसी व लाइटिंग कार्य, तथा सभी वार्डों में 20 सोलर यूनिपोल स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के प्रस्ताव भी स्वीकृत किए गए।
बैठक के पश्चात सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और विधायक डीसी वर्मा ने नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय भवन की दीवारों से झड़ रहे प्लास्टर को शीघ्र ठीक कराने तथा विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
सभासदों और ईओ के बीच विवाद के सवाल पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि “बर्तन होते हैं तो खटकते भी हैं”, लेकिन सभी को मिलकर जनता के हित में कार्य करना चाहिए।

21
786 views