
भवानीपुर देसरी की वर्तमान वरिष्ठ पंच प्रतिमा देवी अब हम लोगों बीच नहीं रही। पंचायत में शोक की लहर
भागलपुर (बिहार) के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर देसरी पंचायत के वार्ड नंबर 8 की वरिष्ठ पंच प्रतिमा देवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पंच प्रतिमा देवी ग्राम कचहरी में बहुत सक्रिय थीं और उन्होंने विवादों को सुलझाने सहित अपने कर्तव्यों को लगन से निभाया। ग्राम कचहरी के सभी प्रतिनिधि इस घटना से बहुत दुखी हैं। उनके काम की सभी ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और समाज के शुभचिंतकों ने सराहना की। उनके निधन के बाद, प्रखंड के कचहरी सचिव आज़ाद राय, फिरदौस अहमद, सौरभ कुमार सुमन, रीता कुमारी, जूली कुमारी, नरगिस खातून, सोमा भारती, प्रतिमा देवी, प्रदीप कुमार दास, राजीव नंदन झा, प्रकाश कुमार, शिवरंजन कुमार, श्वेता कुमारी, न्याय मित्र नरेंद्र कुमार चौबे, संतोष कुमार, मनोज कुमार, विद्या कुमारी, डॉली तिवारी, कल्पना रंजन, हरिप्रसाद, सुनील कुमार भगत, सम्पा कुमारी, तलअत अंजुम, जूली कुमारी और ब्लॉक के पंच, सरपंच बिहारी यादव एवं उप-सरपंचों ने सामूहिक रूप से शोक व्यक्त करते हुए प्रार्थना की कि भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें। उन्होंने कहा, "हमारी गहरी संवेदनाएं आपके साथ हैं। आपकी यादें हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगी।"