logo

“GGP के राष्ट्रीय महासचिव दादा श्याम सिंह मरकाम जी की गरिमामयी उपस्थिति में ग्राम मलकछरी में शहीद वीरनारायण सिंह जी की प्रतिमा का भव्य अनावरण”

“GGP के राष्ट्रीय महासचिव दादा श्याम सिंह मरकाम जी की गरिमामयी उपस्थिति में ग्राम मलकछरी में शहीद वीरनारायण सिंह जी की प्रतिमा का भव्य अनावरण
”ग्राम मलकछरी में शहीद वीरनारायण सिंह जी की प्रतिमा का गरिमामय अनावरण, गोंडवाना स्वाभिमान का सशक्त संदेश

ग्राम मलकछरी में महान स्वतंत्रता सेनानी, जननायक और आदिवासी समाज के गौरव शहीद वीरनारायण सिंह जी की प्रतिमा का भव्य अनावरण कार्यक्रम अत्यंत श्रद्धा, सम्मान और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।


इस ऐतिहासिक अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय दादा तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम जी (विधायक–पाली तानाखार) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दादा श्याम सिंह मरकाम जी की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी।

कार्यक्रम में GGP के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए।

उपस्थित जनसमूह ने शहीद वीरनारायण सिंह जी के संघर्ष, बलिदान और सामाजिक न्याय के विचारों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद वीरनारायण सिंह जी का जीवन अन्याय, शोषण और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष का प्रतीक है, जो आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रहा है।

यह प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम न केवल शहीद वीरनारायण सिंह जी के सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि गोंडवाना समाज के स्वाभिमान, एकता और जनचेतना को मजबूत करने वाला ऐतिहासिक क्षण भी सिद्ध हुआ।

खबर/जन-जन की आवाज

109
1994 views