logo

अंबाला, 4 जनवरी- महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अम्बाला ग्रामीण-1 द्वारा राजीव गांधी खेल स्टेडियम के ग्राउंड में महिला एवं बाल विकास परियोजना

अंबाला, 4 जनवरी-
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अम्बाला ग्रामीण-1 द्वारा राजीव गांधी खेल स्टेडियम के ग्राउंड में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी खण्ड अम्बाला ग्रामीण-1 के मार्गदर्शन में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अम्बाला ग्रामीण-1 मुनीषा नेहरा द्वारा किया गया।
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अम्बाला ग्रामीण-1 मुनीषा नेहरा ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं/लड़कियों के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां महिलाओं में आत्म विश्वास बढ़ेगा वही घर के चुल्हा चौका से बाहर निकलकर उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का भी अवसर मिलेगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता मे महिलाओं की 300 मीटर रेस में प्रीति मोहड़ा प्रथम, नेहा मोहड़ा द्वितीय व मनीषा खैरा तीसरे स्थान पर रही, 400 मीटर रेस में नेहा रानी मोहड़ा प्रथम, प्रीति मोहड़ा द्वितीय व राशि अद्दोमाजरा तीसर े स्थान पर रही। साईकिल रेस में सपाना धुरकड़ा प्रथम, प्रियंका रानी धुरकड़ा द्वितीय व सिमरनजीत सांरगपुर तीसरे स्थान पर रही, 100 मीटर रेस में रीना गांव दुराना प्रथम, रूपिन्द्र रानी गांव दुराना द्वितीय व मीना रानी मोहड़ी तृतीया स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो में बेगम गांव कोंकपुर प्रथम, सतविन्द्र कौर गांव कोंकपुर द्वितीय व आशा गांव खैरा तीसरे स्थान पर रही। म्यूजीकल चेयर में जसविन्द्र कुमारी सारंगपुर प्रथम, हरप्रीत गांव बम्बा द्वितीय व शैलजा गांव मस्तपुर तीसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये सुपरवाईजर पूजा देवी, अनीता रानी और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। रविन्द्र वुशु प्रशिक्षक व सतीश बास्केटबाल प्रशिक्षक ने रेफरी की भुमिका निभाई।

0
0 views
  
1 shares